सेजेस दीपक नगर दुर्ग में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए लॉटरी प्रक्रिया कल होगी

सेजेस दीपक नगर दुर्ग में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए लॉटरी प्रक्रिया कल होगी

दुर्ग/ 14 मार्च!स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दीपक नगर दुर्ग में शिक्षा सत्र 2024-25 हेतु विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु लॉटरी की प्रक्रिया शासन के नियमानुसार समय सीमा में पूर्ण किया गया है।विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शेफाली सोनी ने बताया कि कक्षावार एडमिशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 10 अप्रैल से 10 मई 2024 तक निर्धारित किया गया था।विद्यालय में कक्षा पहली के 50 सीटों के लिए 246 आवेदन फॉर्म आ चुके हैं। जिसमें प्रवेश के लिए 15 मई 2024 को प्रातः 10 बजे से विद्यालय के कक्ष क्रमांक 4 में लॉटरी की प्रक्रिया पूर्ण किया जाना निर्धारित है।सेजेस में प्रवेश हेतु लॉटरी की प्रक्रिया को पारदर्शिता पूर्वक संपन्न करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदको, पालकों एवं सहयोगी शिक्षकों की उपस्थिति में लॉटरी की प्रक्रिया पूर्ण किया जाएगा।