छत्तीसगढ़ में हैरान करने वाला पांच मर्डर का मामला सामने आया

छत्तीसगढ़ में हैरान करने वाला पांच मर्डर का मामला सामने आया

सारंगढ़।  मिली जानकारी के अनुसार सलिहा थाना क्षेत्र के ग्राम थरगांव (चांदन) मैं यहां वारदात हुई है। यहां एक ही परिवार (साहू परिवार) के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के SP पुष्कर शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस बल को मौके पर रवाना किया गया है। मामले में जांच के बाद ही ज्यादा जानकारी मिल पाएगी। घटनास्थल पर SP और फोरेंसिक टीम समेत जिले से पुलिस पहुंची हुई है। जानकारी के मुताबिक, पप्पू टेलर पड़ोसी था और वो मीरा से एकतरफा प्यार करता था। पहले भी इस मामले को लेकर विवाद हुआ था और पप्पू टेलर को जेल भेजा गया था। आशंका जताई जा रही है कि, जेल से छूटने के बाद विवाद और बढ़ा, तो उसने सभी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, मीरा की शादी हो चुकी है और वह भाई की शादी के लिए अपने मायके आई हुई थी। शादी की तैयारी को लेकर भाई बाजार गया हुआ था। इसी दौरान यह वारदात हुई। छत्तीसगढ़ में हैरान करने वाला मास मर्डर का मामला सामने आया हैं। दरहसल सारंगढ़ जिले में एक सरफिरे आशिक ने एक ही परिवार के 5 लोगों को हथौड़ा और कुल्हाड़ी से वार कर जान से मार डाला। इसके बाद आरोपी ने खुद फांसी के फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। पूरा मामला सलीहा थाना क्षेत्र के थरगांव का है। हत्यारा और कोई नहीं पड़ोसी ही था। मृतकों में हेमलाल, पत्नी जगमती, बेटी ममता, गर्भवती बेटी मीरा और उसका एक बच्चा शामिल है। बताया जा रहा है कि, पड़ोसी मनोज साहू उर्फ पप्पू टेलर से जगमती का अफेयर था। शादी तय हो गई थी, लेकिन विवाह नहीं हुआ था। इस बात से वो काफी नाराज था।शुरुआती जांच में मामला प्रेम संबंधों से जुड़ा लग रहा है। गांव में चर्चा के अनुसार मीरा से युवक एक तरफ प्यार करता था, लेकिन लड़की की दूसरी जगह शादी तय हो गई थी। इसी बात से युवक नाराज था और मौका पाकर साहू परिवार के 5 सदस्यों को मार डाला। पुलिस हर एंगल से तफ्तीश कर रही है। आस-पास के लोगों से पूछताछ भी जा रही है। पड़ोसी युवक ने साहू परिवार के घर में घुसकर धारदार हथियार टांगिया व हथौड़े से ब्राह्मी पूर्वक पूरे परिवार की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद हत्यारे युवक ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस खौफनाक वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई।