रायपुर में एक डिलीवरी बॉय की आंखों में मिर्च फेंककर 2 नाबालिग समेत 3 युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया
रायपुर में एक डिलीवरी बॉय की आंखों में मिर्च फेंककर 2 नाबालिग समेत 3 युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। तीनों ने मिलकर वारदात की साजिश रची, फिर फर्जी सिम से 5 मोबाइल ऑर्डर किया। पार्सल लेकर जब युवक पहुंचा तो उसे डिलीवरी कराने खेत में बुलाया। सुनसान रास्ते में मौका देखकर लूटपाट की। मंदिर हसौद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रार्थी सूरज कुमार साहनी ने मंदिर हसौद थाने में FIR दर्ज करवाई कि 19 मई 2024 को वह मोबाइल की डिलीवरी करने के लिए कुरूद गांव आया। जहां राजेश अग्रवाल नाम के पते पर गया। जब उसने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर फोन किया।
खेत में बुलाकर लूटपाट
इस दौरान आरोपियों ने जिस नंबर को रजिस्टर्ड किया था, वह फर्जी नाम का सिम था। उन्होंने डिलीवरी बॉय को कुछ दूर खेत पर काम कर रहे हैं बोलकर वहीं आने को कहा। इस बीच डिलीवरी बॉय को खेत तरफ जाते हुए सुनसान रास्ते में बाइक में सवार तीनों आरोपियों ने रोक लिया।
उन्होंने उसकी आंख पर लाल मिर्च का पाउडर फेंक दिया, फिर उसके बैग में रखे पांच मोबाइल फोन को लूट कर फरार हो गए। सूरज ने जैसे तैसे खुद को संभाला, फिर मंदिर हसौद थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई।