छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नाबालिग समेत 3 बदमाशों ने अपने दोस्त को चाकू से मार डाला
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नाबालिग समेत 3 बदमाशों ने अपने दोस्त को चाकू से मार डाला। घायल के पास पुलिस समय रहते पहुंच गई थी, लेकिन उसे अस्पताल लेकर नहीं गई। पुलिस की लापरवाही से घायल को इलाज नहीं मिला और उसकी मौत हो गई। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।दरअसल, तिफरा के इंद्रपुरी में रहने वाली गुलाब बाई रात्रे रोजी मजदूरी करती है। सोमवार को रक्षाबंधन पर उनकी बेटी पूनम और दामाद घर आए थे। उसका बेटा सौरभ रात्रे (20) अपनी बहन से मिलकर राखी बंधवाने के बाद दोस्तों के साथ घूमने निकल गया।इस दौरान नाबालिग समेत चारों दोस्तों ने मिलकर रात में शराब पी। इसके बाद वह घर आ रहा था, तभी रास्ते में उसके नाबालिग दोस्त और 2 अन्य युवक फिर शराब पीने के लिए कहने लगे। सौरभ ने जल्दी घर जाने की बात कहकर शराब पीने से मना कर दिया।दोस्त की बात को सुनकर तीनों आरोपी भड़क गए। उससे विवाद शुरू कर दिया। आरोपियों ने चाकू निकाला और उसके पेट में घोंप दिया। सौरभ खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। चाकूबाजी की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को अस्पताल लेकर जाने के बजाए पुलिस आरोपियों को खोजती रही।