एक मां अपने कलेजे के टुकड़े को पैदा होते ही खुले में छोड़कर भाग गई

एक मां अपने कलेजे के टुकड़े को पैदा होते ही खुले में छोड़कर भाग गई

 बिलासपुर। एक मां अपने कलेजे के टुकड़े को पैदा होते ही खुले में छोड़कर भाग गई। एक राहगीर की नजर झाड़ियों में कपड़े से लिपटे नवजात पर पड़ी। बच्चा रो रहा था। देखते ही देखते यहां लोगों की भीड़ उमड़ गई। बच्चे की हालत खराब होने पर लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। इधर, पुलिस बच्चे के संबंध में जांच शुरू कर दी है। बच्चे की हालत सामान्य बताई जा रही है।मस्तूरी क्षेत्र के रिस्दा स्थित पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की दोपहर कुछ लोगों ने झाड़ियों के बीच बच्चे के रोने की आवाज सुनी। लोगों ने वहां पर जाकर देखा, तो झाड़ियों के बीच कपड़ों में लिपटा नवजात था। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 पर दी। इस पर पुलिस की टीम वहां पर पहुंच गई।नवजात के मिलने की जानकारी मस्तूरी थाने में भी दी गई। इस पर पुलिस की टीम ने आसपास के लोगों से नवजात के संबंध में जानकारी जुटानी शुरू कर दी। डायल 112 की टीम ने नवजात को मस्तूरी स्थित अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद नवजात को सिम्स रेफर कर दिया। बताया जाता है कि नवजात की स्थिति सामान्य है। बेहतर देखभाल के लिए उसे अस्पताल में ही रखा गया है।गांव में झाड़ियों के बीच नवजात बालक के मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ वहां पर पहुंच गई। लोग निर्मोही मां को कोसते रहे। वहीं, गांव के कई लोगों ने बच्चे को अपना लेने की बात भी कही। पुलिस ने मामला गंभीर होने के कारण नवजात को अस्पताल भेज दिया है। गांव के लोगों को आशंका है कि किसी ने बाहर से लाकर नवजात को छोड़ दिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।