नंदकठठी मार्ग पर शिवनाथ नदी पुल से पहले खतरनाक मोड़ पर बाइक सवार युवक की अनियंत्रित हो गिरने पर जामुल के युवक की मौत
भिलाई नगर। घुमका नंदकठठी मार्ग पर शिवनाथ नदी पुल से पहले खतरनाक मोड़ पर बाइक सवार युवक की अनियंत्रित हो गिरने पर जामुल के युवक की मौत हो गई।नंदिनी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।नंदिनी पुलिस ने बताया कि ग्राम खेरधा थाना जामुल निवासी खेमराज यादव (यदु) पिता स्व0 मदन राम यादव (यदु) उम्र 37 वर्ष 4 सितंबर को अपने ग्राम खेरधा से मोटर सायकल हीरो होण्डा सीडी डिलक्स CG 07 LM 3448 से ग्राम अउरदा घुमका अपनी बहन झरनीको तीजा के लिए लाने जा रहा था।जो शाम करीबन 04:45 बजे नंदकठठी शिवनाथ नदी के पुल के पहले पहुंचा था ।खतरनाक मोड में अनियंत्रित होकर सीमेंट के नाली में जाकर गिर गया ।सिर में आई गंभीर चोट से मृत्यु होना पाया गया ।आरोपी चालक मृतक खेमराज यादव द्वारा अपने मोटर सायकल हीरो होण्डा सीडी डिलक्स CG 07 LM 3448 को स्वय तेजी व लापरवाही पूवर्क चलाकर अंनियत्रित होकर सीमेंट वाली पुल के नाली में गिरने से मृत्यु होना पाया गया।