ग्राम खपरी के आश्रित गांव सिलोदा में फैला डायरिया , 21 लोग उल्टी-दस्त की चपेट में आए,मौके पर पहुंची दुर्ग जिला पंचायत सभापति श्रीमती लक्ष्मी यशवंत साहू
दुर्ग। ग्राम खपरी के आश्रित गांव सिलोदा में डायरिया फैल गया एक एक कर 21 लोग उल्टी-दस्त की चपेट में आ गए हैं 8 लोगो को ज्यादा तकलीफ होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया मौके पर पहुंची दुर्ग जिला पंचायत सभापति श्रीमती लक्ष्मी यशवंत साहू के साथ सीएमएचओ डॉक्टर दानी भी पहुंचे सभापति द्वारा स्थिति को देख अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए व पानी के दूषित होने की आशंका होने पर पानी जांच करने व पानी के सभी स्त्रोतो के पास और संक्रमित क्षेत्र के नालियों में ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव करने कहा गया !