छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गणेश उत्सव के दौरान ट्रिपल मर्डर के बाद पूरे जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गणेश उत्सव के दौरान ट्रिपल मर्डर के बाद पूरे जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है

दुर्ग।छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गणेश उत्सव के दौरान ट्रिपल मर्डर के बाद पूरे जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को पूरे इलाके में खुद गश्त करने के निर्देश दिए हैं। नंदिनी पुलिस ने आरोपियों को घटना स्थल पर ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएशन कराया।दरअसल, शनिवार रात दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में 3 भाइयों की हत्या कर दी गई। नंदनी खुंदनी गांव में तनाव को देखते हुए एसपी जितेंद्र शुक्ला ने पुलिस की मुस्तैदी बढ़ा दी है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सभी 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।रविवार को आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके कबूलनामे के बाद पुलिस उन्हें क्राइम सीन पर लेकर गई। उनसे पूछा कि उन्होंने किस तरह से पूरी वारदात को अंजाम दिया। करीब एक घंटे तक क्राइम रिक्रिएशन के बाद सभी आरोपियों को थाने ले जाया गया। उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।एसपी जितेंद्र शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारियों और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि, गणेश उत्सव के दौरान किसी प्रकार की मारपीट या चाकूबाजी की घटना नहीं होनी चाहिए। इसे रोकने के लिए सभी थाना प्रभारी प्रॉपर गश्त करें। गणेश पंडाल के पास नजर बनाकर रखें। जिसके बाद थाना प्रभारी खुद सिपाहियों के साथ पूरे क्षेत्र में गश्त पर निकले और संदिग्ध लोगों की पूछताछ कर तलाशी भी ली।