15 मदिरा दुकानों के लिए अहातों की आबंटन हेतु 07 अक्टूबर तक निविदा आमंत्रित

15 मदिरा दुकानों के लिए अहातों की आबंटन हेतु 07 अक्टूबर तक निविदा आमंत्रित

*- चयन की कार्यवाही कलेक्टोरेट सभा कक्ष में 10 अक्टूबर को सुबह 11 बजे*

दुर्ग, 30 सितंबर 2024/ दुर्ग जिले की 15 देशी/देशी कम्पोजिट/विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों के अनुज्ञप्त परिसर से संलग्न अहातों की अनुज्ञप्तियों के आबंटन के लिये 07 अक्टूबर 2024 तक निविदा आमंत्रित की गई है। सहायक आयुक्त आबकारी दुर्ग से मिली जानकारी अनुसार मदिरा दुकान से संलग्न किये जाने वाले अहाता देशी मदिरा अहाता ए.सी.सी. चौक जामुल, देशी मदिरा अहाता नयापारा, देशी मदिरा अहाता पाटन, कम्पोजिट मदिरा अहाता अहिवारा, कम्पोजिट मदिरा अहाता दादर चरोदा, कम्पोजिट मदिरा अहाता जोरातराई, कम्पोजिट मदिरा अहाता नंदनीखुंदनी, कम्पोजिट मदिरा अहाता पुरैना, कम्पोजिट मदिरा अहाता उरला रोड दुर्ग, विदेशी मदिरा अहाता ए.सी.सी. चौक जामुल, विदेशी मदिरा अहाता अण्डा, विदेशी मदिरा अहाता डिपरापारा, विदेशी मदिरा अहाता गंजपारा दुर्ग, विदेशी मदिरा अहाता पोटिया रोड दुर्ग और विदेशी मदिरा अहाता उतई शामिल है। ऑनलाईन पद्धति से प्राप्त निविदा/निविदातों में से अनुज्ञप्तिधारियों के चयन की कार्यवाही कलेक्टोरेट सभाकक्ष दुर्ग में गुरूवार 10 अक्टूबर 2024 को सुबह 11 बजे किया जाएगा।