छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के भखारा में शराब के नशे में धुत्त युवक ने फूंका रावण, भेजा गया जेल
धमतरी।राज्य के धमतरी जिले के भखारा में शराब के नशे में धुत्त युवक को जाने क्या सूझी उसने रावण के तैयार पुतले को ही जला दिया जिसका दहन होना था। आग लगने से पुतला तो फूँकाया ही, पुतला बनाने में जिस मशीन की मदद ली जा रही थी उस मशीन लिफ्टर क्रेन का भी एक हिस्सा जल गया। पुलिस ने आरोपी पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।रावण के सुसज्जित पुतले को जलाने के मसले में रिपोर्ट नगर पंचायत भखारा के निवासी रामगोपाल देवांगन की ओर से दर्ज कराई गई।भखारा के वार्ड नंबर 6 के निवासी पुष्पेंद्र साहू को जब पकड़ा गया तो उसने मासूमियत से कहा -“पुतला तो जलना ही था, मैं जला दिया तो कौन सा गुनाह हो गया।”मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 176/24 के तहत एफ़आइआर दर्ज कर धारा 326(एफ) प्रभावी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मतवार को जेल भेजना तब सुनिश्चित हुआ जब पुलिस ने शांतिभंग की कार्यवाही भी कर दी।