दुर्ग जिले में पिकअप वाहन और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत, 15 घायल
दुर्ग ।जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ हैं। यह हादसा दनिया गांव के पास बोरी थाना क्षेत्र में हुआ, जहां एक पिकअप वाहन और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में पिकअप सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 अन्य लोग घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, घायलों में कुछ की हालत बेहद नाजुक है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा हैं कि, टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।