राजधानी रायपुर में वीआईपी रोड पर बीती रात में रशियन लड़की ने शराब के नशे में कार से तीन युवको को कुचला , तीनो की हालत गम्भीर

राजधानी रायपुर में वीआईपी रोड पर बीती रात  में रशियन लड़की ने शराब के नशे में कार से तीन युवको को कुचला , तीनो की हालत गम्भीर

रायपुर।र रायपुर में वीआईपी रोड पर बीती रात को एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें इंडिगो की तेज गति वाली एक कार ने वर्क से वापस लौट रहे तीन युवाओं को टक्कर मार दी| इस दुर्घटना में तीन युवा गंभीर घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इंडिगो कार ने एक युवा और रशियन लड़की बैठे हुए थे  साथ ही बहुत अधिक शराब के नशे में थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि  लड़की  दुर्घटना के दौरान कार चला रही थी और युवक युवती के गोद में बैठा हुआ था। दुर्घटना के बाद, युवती पुलिस के सामने सड़क पर हंगामा करने लग गयी|साथ ही जब उन्हें थाने लेकर गयी तो वहां पर भी वह हंगामा करने लग गयी ।कार में सरकारी वकील और अभियोजक लिखा हुआ हैं। जानकारी के अनुसार घटना के समय कार में पाए गए विजिट कार्ड के आधार पर भवेश आचार्य नामक युवक था। दुर्घटना में एक्टिवा सवार नेलेमामल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा, घायल हो गए, जिन्हें मेकाहारा में भर्ती किया गया था। तीनों की स्थिति गंभीर  है। घायलों के रिश्तेदारों के अनुसार, तीन युवा लोग वेडिंग हॉल से फोटोग्राफी का काम पूरा करने के लिए गए थे, और वापसी में हाई -स्पीड इंडिगो कार ने उन्हें चपेट में ले लिया। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि एक्टिवा के परखच्चे उड़ गये। पुलिस ने आरोपी रशियन लड़की और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है|