सांसद विजय बघेल को बधाई देने प्रसंशकों की उमड़ी भीड़

भिलाई। दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल के जन्म दिवस के अवसर पर बधाई देने लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है!
विदित हो आज सुबह श्री भ्रदे्श्वर महाकाल शिव मंदिर सेक्टर 05 भिलाई मंदिर के नवनिर्माण हाल का लोकार्पण सांसद विजय बघेल के करकमलों से किया गया तत्पश्चात मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उनके जन्मदिन के अवसर पर महापुजा , महाआरती, महाप्रसाद वितरण किया गया!
सांसद विजय बघेल अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रजनी बघेल के साथ पुजा अर्चना कर मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ में केक काटा कर उन्हें उनके जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी! इसी तरह गणेश मंदिर , जगन्नाथ मंदिर में अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रजनी बघेल के साथ पुजा अर्चना कर घर की गौ माता की पूजा अर्चना कर कि खिचडी खिलाकर गौ माता से आशीर्वाद लिया तत्पश्चात सांसद विजय बघेल की रंगोली से उनकी चित्रकला उनके चित्रकार प्रदर्शन करने वालों को बधाई दी इसके पश्चात लड्डुओं से तौला गया!
सांसद विजय बघेल ने कहा की आप सब देव तुल्य जनता का प्रेम आशीर्वाद ही मेरे लिए सबसे बड़ी पूंजी है! मैं सदैव ऋणी रहूँगा! सभी का सहयोग और साथ बना रहें! ऐसी ईश्वर से कामना करता हूँ!
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ललित चंद्राकर विधायक गजेंद्र यादव, डोमन लाल कोर्सेवाडा, विधायक रिंकेश सेन विधायक, अलका बाघमार महापौर दुर्ग, मीना वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष विधानद कुशवाहा नगर पालिका अहिवारा सहित सैंकड़ों जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा के सम्मानित कार्यकर्ता गणमान्य नागरिक गण अत्यधिक संख्या में सैकड़ों लोग बधाई देने पहुँचे!स्टील सिटी भिलाई जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी प्रशांत कुमार शिरसागर सनातन धर्म मनोज ठाकरे किशोर कनोजे ब्रह्मानंद राव समाजसेवी प्रशांत कुमार शिरसागर श्री संसद महोदय जी का जन्मदिन की अवसर पर फुल मला पाहण्याकर श्रीफल शाल भेट किया गया कुशल एवं स्वस्त दीर्घायु होने कामना बधाई शुभकामनाये।