दुर्ग के राजेन्द्र प्रसाद चौक एवं पटेल चौक में लगाया गया जिंगल, जिंगल के माध्यम से वाहन चालको को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने एवं सड़क दुर्घटना के कारणों सें अवगत कराया जा रहा है

दुर्ग। जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर एवं सुश्री ऋचा मिश्रा, अति पुलिस अधीक्षक, (यातायात)* के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा चौक चौराहों में आम नागरिकों को यातायात नियम के प्रति जागरूक करने एवं सड़क दुर्घटनाओ सें बचने के लिये जिंगल के द्वारा सुमधुर गीतों के माध्यम से यातायात जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। जिसमें राजेन्द्र प्रसाद चौक एवं पटेल चौक में जिंगल लगाया गया है जिसमें आम नागरिकों को ट्रॉफिक सिग्नल पर रूकने पर निम्न बिन्दुओं की जानकारी दी जा रही है आगामी दिनो में हाईवे के चौक चौराहो पर भी जिंगल लगाया जावेगा।:-
▫️ *नशे की हालत में वाहन न चलाये।*
▫️ *दो पहिया वाहन में तीन सवारी न चले।*
▫️ *बिना हेलमेट दो पहिया वाहन न चलाये।*
▫️ *चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें।*
▫️ *तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन न चलाये।*
▫️ *नाबालिक को वाहन चलाने न दें।*
▫️ *वाहन को निर्धारित पार्किग पर पार्क करें।*
▫️ *माल वाहक वाहन में यात्रा न करे।*
▫️ *सड़क दुर्घटना में घालय की निष्कोच मदद करें।*