मैत्री कुंज प्रगतिनगर, सत्यम चौक नेवई बस्ती कातरो में स्थानीय साहू समाज द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव पूरे धूम धाम से मनाया गया,कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

मैत्री कुंज प्रगतिनगर, सत्यम चौक नेवई बस्ती कातरो में स्थानीय साहू समाज द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव पूरे धूम धाम से मनाया गया,कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत  मैत्री कुंज प्रगतिनगर, सत्यम चौक नेवई बस्ती कातरो में स्थानीय ग्रामीण साहू समाज द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि मां कर्मा जयंती के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ।  
इस अवसर पर भक्त माता कर्मा  की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और क्षेत्रवासियों को भक्त माता कर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही महाप्रसाद खिचड़ी ग्रहण किया।  
कर्मा जयंती के पावन अवसर पर नगर में कलश यात्रा के साथ नगर भ्रमण किया भक्त माता कर्मा और दानवीर भामासाह जयकारे से नगर गूंज उठा।साथ ही समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं  और समाज के उत्थान के लिए काम करने वाले सम्माननीय जानों का एवं नगर के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधि का सम्मान किया गया।दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर साहू समाज के साथ-साथ प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में साहू समाज पूरी दृढ़ता, ईमानदारी, परिश्रम एवं मजबूती के साथ खड़ा है। साहू समाज मेहनतकस होने के साथ-साथ धार्मिक प्रवृत्ति वाला है। यह एक ऐसा समाज है जो नशे से दूर रहकर व आर्दश विवाह शुरूकर राज्य के विकास में अपना योगदान दे रहा है। उन्होंने भक्त माता कर्मा का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने अपने भक्ति बल पर बालक श्रीकृष्ण का आव्हान किया था। साहू समाज के लोग वर्तमान में कृषि, प्रशासन, व्यवसाय, राजनीति सहित सभी क्षेत्रों में में आगे बढ़ रहे हैं और विकास में अपना योगदान कर रहे हैं। साहू समाज ने हमेशा मुझे अपार स्नेह व सम्मान दिया है
 श्री चंद्राकर आगे कहा भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित कर्माधाम परिसर में माता कर्मा को समर्पित डाक टिकट का भव्य विमोचन किया। यह डाक टिकट न केवल श्रद्धा की प्रतीक माता कर्मा के त्याग और समर्पण को अमर करता है, बल्कि साहू समाज के गौरवपूर्ण इतिहास और सांस्कृतिक परंपरा को भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा प्रदान करता है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी दीपक ताराचंद साहू  अध्यक्ष तहसील साहू संघ रिसाली श्री संतोष साहू , मंडल अध्यक्ष श्री अनुपम साहू , पार्षद श्रीमती रमा साहू  एम. के. साहू डॉक्टर सरिता साहू  कबीर साहू मरोदा पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू जंघेल देवा साहू जी, श्री पंचराम साहू दिनेंद्र कुमार साहू ,  योगेंद्र साहू ,  लीना साहू ,डोमन साहू ,  जितेंद्र साहू , बिसराम साहू,  ललित साहू अध्यक्ष श्री राजू जंघेल , भाजयुमो रिसाली मंडल अध्यक्ष श्री नरेन्द्र निर्मलकर जी, श्री पूनमचंद सपहा जी, श्री डामन निर्मलकर जी, श्री विक्का सिंह जी, श्री पुनाराम कलिहारी जी, श्री रोहित चन्द्राकर जी, श्री दिलीप सोनी जी, श्री राजूराम जी, श्री राजेश यादव जी, श्री धनुष यादव जी, श्री सुशील मांझी जी, श्री कलविंदर कौर , श्री कर्मण सिंह जी, श्री मोहन टूटी ,  रविदास मानिकपुरी जी, श्री बृज जी, श्री झरा दलई , श्री रंजन सिंह जी, श्रीमती पार्वती साहू , ममता  श् माला सिंह जी, श्रीमती लक्ष्मी जी, श्रीमती रामिन बाई जी, श्रीमती लता बाई जी, श्रीमती खुशबू जी,  आरती जी, श्रीमती दीपा जी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व समाज गंगा के लोग उपस्थित रहे।