सुबह-सुबह भिलाई के चौहान स्टेट में बड़ा हादसा, लिफ्ट के ऊपर गिरा युवक, गंभीर

भिलाई। मंगलवार सुबह-सुबह भिलाई के चौहान स्टेट में बड़ा हादसा हो गया। लिफ्ट का दरवाज़ा खुला देख कर पैर रखते ही युवक नीचे गिर गया। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि एस.डी.आर.एफ ( रेस्क्यू टीम) दुर्ग को 29 अप्रैल सुबह करीब 5 बजे कंट्रोल रूम की सूचना मिली कि सुपेला थाना अंतर्गत चौहान स्टेट चंद्रा मौर्या के बाजू में एक युवक लिफ्ट के ऊपर गिरने से घायल हो गया। सूचना पर तत्काल एस.डी.आर.एफ टीम को रवाना किया गया।वहाँ पहुंच कर लिफ्ट के ऊपर गिरे युवक राजा बान्दे उम्र 40 साल सुभाष चौक डुंडेरा उतई के निवासी को एस.डी.आर.एफ जवानो द्वारा बड़े बहादुरी से सुरक्षा के साथ आधुनिक तकनीक का उपयोग कर निकाला गया और उपचार के लिए भेजा गया।जानकारी के मुताबिक युवक लिफ्ट का उपयोग कर तीसरे मंजिले से नीचे आना चाह रहा था जिसमें लिफ्ट का दरवाज़ा खुला देख कर पैर रखते ही युवक नीचे गिर गया बल्कि लिफ्ट उस तल पे न होकर नीचले तल पर होने की वजह से युवक उस पर गिर गया जिसमें युवक को भारी चोट लगी।SDRF टीम में एस.डी.आर.एफ प्रभारीईश्वर खरे, धनीराम यादव, एस.डी.आर.एफ टीम राजेश नेताम, दिलीप ,सूरज , राजू, महेश, भूपेन्द्र, ओमकार, विनय, हेमराज, थानेश्वर, कुंजेश शामिल थे।घटना को देखते हुए एस.डी.आर.एफ के सहयोगी के तौर पर अग्निशमन विभाग के दल को भी रवाना किया गया जिसमें कर्मीशरद , डीवहार , धर्मेन्द्र, नागेश, अवतार, मनोज शामिल थे।