रात 10.00 बजे से 01.00 बजे तक अभियान चलाकर दो दिवस में 23 शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही

रात 10.00 बजे से 01.00 बजे तक अभियान चलाकर दो दिवस में 23 शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही

 दुर्ग। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने हेतु *"ऑपरेशन सुरक्षा"* अभियान चलाकर सडक के चार प्रमुख बिन्दुओं पर कार्य किया जा रहा है जिसमें सडकों एवं चौक चौराहो की अभियांत्रिकी त्रुटि को दूर करना, सडकों से अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा को हटाना, वाहन चालको को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना एवं सडक दुर्घटना में होने वाली मौत के कारण एवं लापरवाह चालको पर सख्त कार्यवाही किया जा रहा है। रात्रि के समय सडक दुर्घटनाओं के प्रमुख* कारणों में से एक कारण वाहन चालक का नशे में वाहन चलाना पाया गया है ऐसी सडक दुर्घटनाओं पर अकुंश लगाने हेतु यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ऑपरेशन सुरक्षा अभियानके तहत प्रतिदिन देर रात्रि तक जिले के प्रमुख मार्ग एवं ग्रे/ब्लेक स्पॉट स्थल पर वाहन चालकों को ब्रीथएनेलाईजर मशीन से चेक कर नशे में वाहन चलाने वाले चालकों पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 11.05.25 एवं 12.05.25 को रात्रि 10 बजे से 01 बजे तक जिले में विशेष पाइंट लगाकर नशे में वाहन चलाने वाले पर कार्यवाही करने वाहन चालकों को ब्रीथएनेलाईजर मशीन से चेक किया गया।जिसमें अंजोरा बाईपास पर भारी वाहन चालकों की विशेष चेकिंग की गई दो दिवस में कुल-23 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्यवाही कर वाहन जप्त किया गया और अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय प्रस्तुत किया गया जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा प्रत्येक वाहन चालको से 10 हजार रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। ऐसे वाहन चालकों के लायसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को भी भेजा गया है और अन्य धाराओं के तहत कुल-450 लापरवाह वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई।