मानसून से पहले वार्डो की नालियों की सफाई तेज,मेयर ने कहा सफाई व्यवस्था तगडी हो

मानसून से पहले वार्डो की नालियों की सफाई तेज,मेयर ने कहा सफाई व्यवस्था तगडी हो


दुर्ग।नगर पालिक निगम के सिकोला भाठा वार्ड-14 में नाली साफ-सफाई महाअभियान का निरीक्षण महापौर श्रीमती अल्का बाघमार ने टीम के साथ किया।उन्होंने स्कूल के पीछे सिकोला भाठा बस्तियों की गलियों और सड़कों में पैदल भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। मेयर ने वार्ड प्रभारी इंजीनियरों से कहा कि अवैध रूप से निगम की जमीन पर बिल्डिंग मटेरियल रखकर मकान निर्माण करने वालों सहित बिल्डिंग मटेरियल का व्यापार करने वालों पर कार्रवाई करने का। उन्होंने ये भी कहा कि सड़क तक अवैध रूप से सीढ़ी बनाकर यातायात बाधित करने वाले सभी का बिल्डिंग परमिशन की जांच करेंगें।उसके बाद सीधे तोड़ने की करने के निर्देश दिए।


अभियान के दौरान महापौर ने कार्यपालन अभियंता से कहा कि निगम के सभी इंजीनियरों के साथ समीक्षा बैठक लेकर शहर 60 वार्डो के मुख्य नालियों जो हर एक वार्डो से लगा हुआ हो। बारिश के पहले सभी वार्डो से जुड़े मुख्य नालियों के निर्माण कार्य हेतु शीघ्र प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सभी इंजीनयर अपने प्रभार वार्डो का निरीक्षण करें।

मेयर ने कहा मानसून करीब देखकर लंबे समय से जाम पड़ी नालियों के गंदे पानी की निकासी का काम शुरू कर दिया गया है।महा-सफाई अभियान के तहत दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारी हर रोज महा-अभियान में नालियों की तल तक सफाई कर रहे हैं।

मेयर ने कहा लोगो के द्वारा नालियों पर पक्का निर्माण कर देने की वजह से अक्सर साफ करने में दिक्कत होती है। सबसे अधिक परेशानी शहर के अंदर की नालियों की साफ-सफाई में होती है। दुकानदारों ने नालियों पर पक्का निर्माण कर दिया है। इसके कारण अधिकांश नालियां साफ नहीं हो पाती हैं।मेयर ने अभियान के दौरान सभी-नालियां के ऊपर अतिक्रमणकर्ताओं को 24 घण्टे का समय दिया गया।

मानसून से पहले वार्डो की नालियों की सफाई तेज,महापौर  ने कहा सफाई व्यवस्था तगडी रहना चाहिए।महा-सफाई अभियान में साथ चल रहे इंजीनियरों से कहा नाली व सड़को का प्रस्ताव जल्द बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

मेयर ने वार्ड 14 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और नालियों में जाली लगवाने का निर्देश दिया। उन्होंने क्षेत्र की गलियों और सड़कों की नियमित सफाई और कचरा उठाने का भी निर्देश दिया।इस अवसर पर लोक कर्म प्रभारी देवनारायण चन्द्राकर,ज्ञानेश्वर ताम्रकार,पार्षद श्रीमती ललिता ठाकुर युवराज कुंजाम,पटरीपार मण्डल अध्यक्ष मनमोहन शर्मा,शिवेंद्र परिहार,उपअभियंता विनोद मांझी,उपअभियंता विकास दमाहे,सुरेश भारती, रामलाल भट्ट सहित अन्य मौजूद रहें।