छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के चांपा और पामगढ़ थाना क्षेत्र में गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के चांपा और पामगढ़ थाना क्षेत्र में गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के चांपा और पामगढ़ थाना क्षेत्र में गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 20 बी, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार, चांपा थाना क्षेत्र के ग्राम कोसमंदा निवासी तेरस राम साहू के पास 4 किलो गांजा मिला। जिसकी कीमत 45 हजार रुपए है। आरोपी तेरस राम साहू ने पूछताछ में बताया कि, सक्ती जिले के चंद्रपुर से लेकर आया है। गांजा बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। आरोपी के कब्जे से एक बाइक और मोबाइल जब्त किया गया है।कार से भी बरामद हुआ गांजा

वहीं, पामगढ़ पुलिस को गांजा तस्करी की सूचना मिलने पर सड़क पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक कार क्रमांक CG 11BK 6601 की डिक्की से 11.527 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसे पैकेट में भरकर ग्राम बोरसी में बेचने के लिए ले जा रहे थे। जिसकी 2 लाख 30 हजार 540 रुपए है।

सभी आरोपियों को भेजा गया जेल

पामगढ़ और चांपा पुलिस ने आरोपी तेरश राम साहू निवासी कोसमंदा, संजय साहू (32), रमाकांत साहू (21), राजेश दास मानिकपुरी (33) निवासी ससहा और गणेश अग्रवाल (36) निवासी बोरसी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।