बिग बॉस के घर से बाहर आते ही भड़के अनुराग डोभाल, कहा.....

बिग बॉस के घर से बाहर आते ही भड़के अनुराग डोभाल, कहा.....

बिग बॉस 17 से अब यूके राइडर यानी की अनुराग डोभाल का सफर खत्म हो गया है। अनुराग अपने एविक्शन से कुछ खास खुश नजर नहीं आ रहे हैं। अनुराग को दर्शकों के वोटों के आधार पर नहीं बल्कि घर के सदस्यों की आपसी सहमति से घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उनके हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि शो शुरुआत से ही उनके खिलाफ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने एविक्शन को पक्षपात भरा बताया है। अनुराग डोभाल ने घर से बाहर निकलते ही बिग बॉस की क्रिएटिव टीम को खूब खरी खोटी सुनाई है। अनुराग ने मेकर्स को कहा कि अगर वोटों के आधार पर एविक्शन होता तो वे अभी भी घर में ही होते। अनुराग ने एक बातचीत में कहा कि इससे पहले जो 16 सीजन हुए वह सभी फेयर रहे हैं। उनमें कोई पक्षपात नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा, 'लोगों को विश्वास है कि शो में लोगों कीएक रियलिटी दिखाई गई है, अब तक जितने रिश्ते बने वह बहुत ऑर्गेनिकली बने, किसी को अगर किसी के लिए फीलिंग थीं, तो वह ऑर्गेनिकली डेवलप हुई थीं, लेकिन इस सीजन में मैंने आवाज उठाई थी कि क्या यह कपल शो है। मुझे वह फॉर्मेट नहीं पसंद था, मैंने इसपर आवाज उठाई। मैंने शो में अपना हजार गुना दिया है। बहुत सारी चीजें ऐसी हैं, जो शायद ऑनएयर नहीं हुई हैं। मुझे अगर कपल शो में जाना होता, तो बहुत सारे ऐसे शोज हैं, जो कपल्स पर बने हैं। उसी दिन से बहुत सारी चीजें ऐसी हैं, जो ऑनएयर नहीं गईं।' डोभाल ने कहा, 'मुझे अभी पता चला कि जो मेरे लाइव स्ट्रीम्स थे, वह म्यूट कर दिए गए थे।'

अनुराग डोभाल ने आगे कहा, 'मैं अगर बताऊं कि तीन महीने में मैंने क्या फील किया है, तो इतनी सारी चीजें थीं, जो मैंने कोशिश की रखने की, शायद वह उस एंगल से कभी नहीं दिखाई गईं। मैंने एक लाइन बोली थीं कि हम लोगों को कभी विनर नहीं दिखाएंगे। मेरे पूरे सीजन में केवल दो बार ही मुझे एक्टिविटी करने के लिए बुलाया गया था। मेरा ब्रो सेना को लेकर कॉन्फ्रेंस हुआ था। सलमान सर ने मेरी कम्यूनिटी ब्रो सेना का मजाक बनाया था। मैंने बिग बॉस से यह रिक्वेस्ट किया कि आप उसे शामिल करें, लेकिन उसका मजाक मत बनाएं। मेरी ब्रो सेना की वजह से ही मैं शो में पहुंचा था।' कम्युनिटी वाली बात पर उन्होंने कहा, 'अंकिता लोखेंडे ने एक बात कही थी कि तुम लोगों को हमारी वजह से शो में दिखाया जा रहा है और ये बिग बॉस शो हमारा है। मैं अगर एक दूसरी दुनिया से आया हूं और अगर आप बोलो कि आप लोग मेरी वजह से दिख रहे हो, तो वह बहुत बुरा लगता है। मैंने बोला था कि हम लोग यहां पर पहुंचे, मैं यहां पर अपनी मेहनत से पहुंचा हूं।'

मन्नारा को लेकर उन्होंने कहा, 'थेरिपी रूम में जब मन्नारा को बुलाया गया था तो सलमान सर ने कहा था कि वह इंडस्ट्री में बहुत सीनियर हैं, आपको उनकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए।' अनुराग ने कहा अगर आप पूरा शो ही अंकिता जी, विक्की भाई, मन्नारा और मुनव्वर पर बना देंगे, तो बाकि लोगों का क्या होगा। मैं अकेला नहीं था, क्या जिगना जी, रिंकू जी, नील भाई, ऐश्वर्या जी की कोई पर्सनालिटी नहीं थी। हम सारे वह थे, जिनसे चैनल को शायद भविष्य में कोई फायदा नहीं था।' इसके साथ ही शो में परिवार वालों के न आने पर उन्होंने कहा, बिग बॉस ने मुझसे कहा था, 'हमने आपको घरवालों और ब्रो सेना को बुलाया और आपके घरवाले यहां नहीं आना चाहते हैं। मैं सबको बताना चाहूंगा कि अगर पूरी दुनिया भी खिलाफ हो जाएगी, तो मुझे पता है मेरे मां बाप मेरे साथ खड़े रहेंगे। मां-बाप कभी आपका हाथ नहीं छोड़ेंगे, चाहे उनका बच्चा कितना ही गलत हो। मुझे पता है मैं कितना भी गलत होता मेरे मां-बाप शो में जरूर आते।'

उन्होंने कहा, 'पूरे सीजन लोगों ने मुझे चिढ़ाया है कि मेरे मम्मी-पापा शो में नहीं आए हैं। मैंने शो के अंदर कभी यह चीज साझा नहीं की कि मेरे पापा को दो बार ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। मैं दुबई में था, मेरी मां का ऑपरेशन हुआ था। मेरे घरवालों ने मुझे नहीं बताया क्योंकि मैं दुबई काम से गया था। उन्हें लगता था कि वह मुझे यह बताएंगे, तो मेरे काम पर इसका असर होगा। मैं सोच रहा था कि मेरे मां-बाप शायद इसीलिए नहीं आए क्योंकि उनकी तबीयत खराब है।' उन्होंने मुनव्वर को लेकर कहा, 'वह एक अच्छे कलाकार हो सकते हैं पर अच्छे इंसान नहीं हो सकते। उनका स्टैंड अप वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने सेंटीमेंट हर्ट किए थे। इसीलिए वह मुझे घर के बाहर से ही पसंद नहीं थे।'