छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की है। हालांकि, वह बच गया लेकिन उसका एक पैर ट्रेन की चपेट में आने से कट गया है। युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। उसने जान देने की कोशिश क्यों की इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम राजेश मिश्रा (37) जगदलपुर का रहने वाला है। बुधवार की देर शाम युवक किरंदुल-विशाखापट्टनम रेलवे ट्रैक के पास जाकर यह खड़ा हो गया था। इस बीच जब वहां से मालगाड़ी गुजरी तो ये मालगाड़ी के सामने कूद गया। मालगाड़ी से टकराकर यह काफी दूर फेंका गया था। वहीं मालगाड़ी के पायलट ने इसकी जानकारी RPF को दी थी।
मौके पर RPF की टीम पहुंची
सूचना के बाद RPF की टीम मौके पर पहुंचीं तो देखा युवक का पैर कट के शरीर से अलग पड़ा था। युवक दर्द से कराह रहा था। जिसके बाद RPF जवानों ने युवक को मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां उसका इलाज जारी है। युवक ने सुसाइड करने का प्रयास आखिर क्यों किया है ये अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।