नवा रायपुर में एक तेज रफ्तार पिकअप ने मवेशियों को टक्कर मार दी

नवा रायपुर में एक तेज रफ्तार पिकअप ने मवेशियों को टक्कर मार दी

नवा रायपुर में एक तेज रफ्तार पिकअप ने मवेशियों को टक्कर मार दी है। एक्सीडेंट में 4 मवेशियों की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मवेशी मालिक के सामने हुआ। टक्कर लगने से पिकअप भी क्षतिग्रस्त हो गई। ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर भाग गया। मंदिर हसौद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।प्रार्थी गुलशन यादव ने बताया कि वह नवागांव में रहता है और खेती किसानी का काम करता है। वह अपने पशुओं को चारा चराने के लिए नया रायपुर में खेत की तरफ गया हुआ था। रात में जब वापस घर लेकर आ रहा था, तभी सत्य साईं अस्पताल के पास तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मारी।