महापौर व आयुक्त ने किया निरीक्षण,इंदिरा मार्केट में त्योहारी सीजन की तैयारी,पसरा वालों के लिए 6x6 मार्किंग के निर्देश

महापौर व आयुक्त ने किया निरीक्षण,इंदिरा मार्केट में त्योहारी सीजन की तैयारी,पसरा वालों के लिए 6x6 मार्किंग के निर्देश

दुर्ग/नगर पालिक निगम दुर्ग ने दीपावली समेत आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र इंदिरा मार्केट में बाजार व्यवस्था की समीक्षा की। महापौर श्रीमती अलका बाघमार और आयुक्त सुमित अग्रवाल ने अधिकारियों संग मौके पर पहुँचकर व्यवस्था का जायजा लिया और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

पसरा वालों के लिए तय सीमा

महापौर अलका बाघमार ने स्पष्ट कहा कि इंदिरा गांधी प्रतिमा क्षेत्र में यातायात बाधित न हो, इसके लिए पसरा लगाने वालों के लिए 6x6 फीट की पेंट मार्किंग की जाए। हर दुकानदार को अपने-अपने दायरे में ही दुकान लगाने की अनुमति होगी। सीमा से बाहर दुकान फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यातायात व पार्किंग पर खास ध्यान

महापौर श्रीमती बाघमार एवं आयुक्त श्री अग्रवाल ने साइकिल स्टैंड और उसके आस-पास पार्किंग बोर्ड व बैनर लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दीपावली सीजन में निगम कर्मचारी मौके पर तैनात रहेंगे, ताकि भीड़ के समय किसी भी वाहन को बाजार क्षेत्र में प्रवेश न दिया जाए और अव्यवस्था न फैले।

ठेले-खोमचे वालों की होगी लिस्टिंग

आयुक्त सुमित अग्रवाल ने कहा कि इंदिरा मार्केट में ठेले-खोमचे वालों की लिस्टिंग कर शुल्क तय किया जाए। इससे जहां राजस्व प्राप्त होगा वहीं अव्यवस्थित तरीके से पसरा लगाने की प्रवृत्ति पर रोक लगेगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सड़क सीमा क्षेत्र से बाहर दुकान लगाने वालों पर जुर्माना किया जाएगा।

निरीक्षण में शामिल अधिकारी

इस मौके पर एमआईसी सदस्य नरेंद्र बंजारे, देव नारायण चंद्राकर, शेखर चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, नीलेश अग्रवाल, उपआयुक्त मोहेंद्र साहू, उपअभियंता श्रीमती उमयंती ठाकुर, अभ्युदय मिश्रा,ईश्वर वर्मा,शशिकांत यादव,पवन,जय पारख एवं बाजार विभाग और अतिक्रमण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।