हर्षित नियो सिटी अमलेश्वर हादसा: फॉर्च्यूनर चालक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

दुर्ग /दिनांक 29.11.2025 को हर्षित नियो सिटी अमलेश्वर में फॉर्च्यूनर वहवाहन कमांक- सीजी-08/एडब्ल्यू/9300 के चालक व्दारा वाहन को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर साइकिल सवार बच्चों को एक्सीडेंट किया गया जिससे एक बच्चे की मृत्यु हो गई थी।मामले में प्रार्थी वैभव शास्त्री हर्षित नियो सिटी अमलेश्वर की रिपोर्ट पर थाना अमलेश्वर में अप.क. 162/2025 धारा 281, 125-ए, 106(1) बीएनएस, 184 मोटर व्हीकल एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया ।प्रकरण की विवेचना के दौरान त्वरित कार्यवाही कर पुलिस व्दारा आरोपी वाहन चालक भुनेश्वर साहू रिसाली को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया हैl