भिलाई रामनगर में लगी भीषण आग, जलने से गंभीर युवक ICU में भर्ती
भिलाई। रामनगर इंदिरा चौक स्थित बंसीलाल विनोद कुमार चश्मा घर में रविवार की रात भीषण आग लग गई थी। चश्मा दुकान के ऊपर एक जिम भी है। चश्मा दुकान संचालक नयन गुप्ता आग की लपटों से गंभीर रूप से जल गए है, जिन्हे एक निजी अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि घर और दुकान एक ही साथ है। दुकान में आग लगने से परिवार के सदस्य घर में ही फसे हुए थे। आसपास के लोगों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला। सूचना पर अग्निशमन के दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। इसके पूर्व मोहल्ले वालों ने आग बुझाने में काफी मदद की। बताया जाता है की उनके घर में एक पालतू कुत्ता भी था, वह भी आग में जलकर मर गया है। वैशाली नगर के निर्वाचित बीजेपी प्रत्याशी रिकेश सेन भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि अग्निशमन कर्मियों को भी बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।