भिलाई स्टील प्लांट की तरफ से बसाए गए टाउनशिप के लोगों को 21 मई से अब सिर्फ एक टाइम पानी की सप्लाई किया जाएगा
बीएसपी प्रबंधन के मुताबिक, भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग के जन अभियांत्रिकी अनुभाग ने यह निर्णय लिया है। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पहले टाउनशिप में दो टाइम पानी की आपूर्ति सुबह और शाम की जा रही थी। भिलाई स्टील प्लांट की तरफ से बसाए गए टाउनशिप के लोगों को 21 मई से अब सिर्फ एक टाइम पानी की सप्लाई किया जाएगा। अब तक यहां दो टाइम पानी आता था, लेकिन मरोदा जलाशय में पानी की कमी के चलते यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान प्रबंधन ने देखा कि मरोदा जलाशय-2 में पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडार नहीं बचा है। इसके कारण 21 मई से एक टाइम सुबह ही पानी की आपूर्ति की जाएगी। शाम को होने वाली पानी की सप्लाई को अब बंद कर दिया जाएगा।