बैंक कर्मियों ने रक्तदान महादान का दिया संदेश,शनिवार 4 जनवरी को यूको बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

बैंक कर्मियों ने रक्तदान महादान का दिया संदेश,शनिवार 4 जनवरी को यूको बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

भिलाई। शनिवार 4 जनवरी को यूको बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बैंक कर्मचारियों सहित आसपास के लोगों ने बढ़ चढ़कर शामिल होकर रक्तदान किए। वहीं नेत्रहीन बैंककर्मी ने रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया।
सेक्टर-1 भिलाई स्थित यूकों बैंक द्वारा आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यूको बैंक के अलग-अलग शाखाओं से अधिकारी और कर्मचारी इस शिविर में शामिल होकर रक्तदान किए। वहीं नेत्रहीन बैंक कर्मचारी सुरेन्द्र कुमार साव ने रक्तदान कर देश और समाज को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया। सुबह करीब 10.30 बजे रक्तदान शिविर का शुभारंभ ब्रांच हेड सुभाष कुमार ने किया। यूको बैंक के अधिकारी-कर्मचारी सहित आम जनता ने भी रक्तदान किए। रक्तदान करने वाले सभी लोगों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
यूको बैंक सेक्टर-1 के ब्रांच हेड सुभाष कुमार ने बताया कि 6 जनवरी को यूको बैंक का स्थापना दिवस है। इस उपलक्ष्य में पूरे देश के यूको बैंक के शाखाओं में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रक्तदान महादान है। सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए। आपका रक्त किसी के जीवन के लिए वरदान साबित हो सकता है। सभी को रक्तदान करने का संकल्प लेना चाहिए। ब्रांच हेड सुभाष कुमार ने क्तदान कर दूसरों को जीवनदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले समस्त रक्तदाताओं का आभार जताया।