कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और अपमान को देखकर कोई भी कांग्रेस का सदस्य बनने के लिए तैयार नहीं : ललित चंद्राकर
दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ललित चंद्राकर ने कहा है कि आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की लगातार दुर्गति हो रही है, लेकिन बजाय इससे सबक लेने के कांग्रेस के लोग आपसी सिर-फुटौव्वल में लगे हुए हैं। श्री चंद्राकर ने कहा कि भाजपा के संगठन महापर्व में छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 60 लाख सदस्य बनाकर इतिहास रचा है और कांग्रेस की दुर्दशा का आलम यह है कि वहाँ कोई सदस्य बनने के लिए जरा भी इच्छुक नहीं है।
भाजपा विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि कार्यकर्ताओं और नेताओं के अभाव से जूझ रही कांग्रेस की राजनीतिक दरिद्रता का इससे अधिक परिचय और क्या होगा कि अब कांग्रेस नेतृत्व को पिछले चुनावों के और निष्कासित नेताओं से आवेदन मंगवाना पड़ा है! कांग्रेस के इसी राजनीतिक चरित्र के कारण एक तरफ जहाँ सम्मेलनों में बड़े नेताओं को कार्यकर्ता मुँह पर खूब खरी-खोटी सुनाने में नहीं हिचक रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और अपमान को देखकर कोई भी कांग्रेस का सदस्य बनने के लिए तैयार नहीं है। श्री चंद्राकर ने कहा कि भाजपा की ऐतिहासिक सदस्य संख्या भाजपा के प्रति अटूट जन-विश्वास का प्रमाण पत्र है। भाजपा विश्व की एकमात्र सबसे बड़ी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और उसकी तमाम व्यवस्थाएँ अपने दलीय संविधान के अनुरूप संचालित होती हैं, जबकि एक परिवार की चरण वंदना ही कांग्रेसियों की कुल जमा राजनीतिक पूंजी है और अपराध और भ्रष्टाचार कांग्रेस सदस्यता की योग्यता का एकमात्र मापदंड रह गया है। अपने इसी राजनीतिक चरित्र और आचरण के कारण छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लगातार रसातल में जा रही है।