यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा व्यस्तम मार्ग पर में दो पहिया वाहन को लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते वीडियों के आधार पर की गई कार्यवाही

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा व्यस्तम मार्ग पर में दो पहिया वाहन को लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते वीडियों के आधार पर की गई कार्यवाही

 दुर्ग। पुलिस अधीक्षक दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (यातायात ), सुश्री ऋचा मिश्रा* के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार लापरवाह वाहन चालकों एवं स्टंट बाइकर्स के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही हैँ।

     कल दिनांक को एक आम नागरिक के द्वारा यातायात पुलिस दुर्ग एक वीडियो की शिकायत की गयी जिसमें वाहन चालक के द्वारा उक्त वीडियो में भिलाई के सेंट्रल एवेंन्यु मार्ग में लापरवाही पूर्वक वाहन को लहरते हुवे खतरनाक स्टंट करते वाहन चालाने पर  वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सहायक उप निरीक्षक  राजकुमार दुबे, हमराह प्रधान आरक्षक घनश्याम दुबे,  आरक्षक राहुल सोनी के द्वारा वाहन के नंबर के आधार पर पतासाजी कर वाहन के मालिक को वाहन के साथ यातायात मुख्यालय लाया गया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत खतरनाक ढंग से वाहन चलाने पर  2 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। उक्त वाहन चालक से अन्य ऐसे वाहन चालक जो स्टंट करते हुए वाहन चालन करते है उन्हें ऐसी लापरवाही न करने हेतु अपील कराया गया क्योकि यह स्वयं तथा अन्य के लिए भी खतरनाक है।