दुर्ग बस स्टैंड का होगा विस्तार, विधायक गजेन्द्र यादव ने प्रशासनिक अधिकारियो के साथ स्थल निरिक्षण

दुर्ग। दुर्ग बस स्टैंड का विस्तार होगा, बस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय सहित आधुनिक सुविधाए होंगी, बड़े शहरों के तर्ज बस स्टैंड का नवनिर्माण करने संबंधित शहर विधायक गजेन्द्र यादव, कलेक्टर अभिजीत सिंह, निगम आयुक्त ने विभागीय अधिकारी और इंजिनियर के साथ होने वाले विकास कार्य के लिए सभी पहलुओं पर स्थल निरिक्षण कर ले आउट बनाने निर्देश दिए।
दुर्ग शहर के बरसों पुराने बस स्टैंड का कायाकल्प किया जाना है। लगातार बसों की बढ़ती संख्या और पुराने समय के अनुरूप बने बस स्टैंड को लेकर जनता द्वारा इसका विस्तार करने की मांग हो रही थी जिसे विधायक गजेन्द्र यादव ने संज्ञान में लिए और जिला मुख्यालय होने के कारण जिलेभर से बड़ी संख्या में आने जाने वाले यात्रियों की सुविधा का विस्तार करते हुए सभी आवश्यक कार्य किये जाने स्थल निरिक्षण कर आगामी समय के अनुसार प्लानिंग करके बस स्टैंड तैयार करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार सभी क्षेत्रों में विकास करने निरंतर काम कर रही है। दुर्ग को विकसित शहर बनाने की दिशा में बस स्टैंड का विस्तार महत्वपूर्ण कदम होगा।
इस इंजिनियरो की टीम ने बस स्टैंड के विस्तार में यात्रियों की सुविधा में क्या क्या बेहतर हो सकता है, नई व्यवस्था में दुर्ग से जाने वाले बसों के रूट अनुसार बस खड़े होने का निर्धारित स्थान रहेगा। यात्री प्रतीक्षालय, टॉयलेट, व्यापारीक काम्प्लेक्स रहेगा।
स्थल निरिक्षण में विधायक गजेन्द्र यादव, कलेक्टर, एसडीएम, निगम आयुक्त, पीडब्लूडी, सिंचाई विभाग के इंजिनियर और अधिकारी उपस्थित रहे उन्होंने पीडब्लूडी और सिंचाई विभाग के लाइट मशीनरी और विद्युत /यांत्रिकी
कार्यालय के खाली स्थल का निरिक्षण किये। उक्त जमीन को अधिग्रहण करने और ले आउट बनाने निर्देश दिए। यात्री बसों की संख्या अधिक होने के कारण बस स्टैंड के भीतर नहीं जा पाते मुख्य मार्ग में बसे खड़ी रहती है जिसके कारण ट्रैफिक बढ़ने लगा है।