शोभायात्रा में हुडदंग करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे,आरोपियों से धारदार हथियार चाकु जप्त,आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी कई मामले दर्ज

दुर्ग । प्रार्थी छोटू निर्मलकर निवासी वार्ड क्रमांक 03 नाकापारा जामुल थाना जामुल उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाला गया था दिनांक 14.04.2025 की रात्रि करीबन 10ः00 बजे शोभायात्रा दुर्गा मंदिर के पास पहुंचा था की उसी समय राजेश कुमार, सूरज पासवान, चन्द्रप्रकाश ढीमर, करन कुमार चारो आये और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे पैसा देने से इंकार करने पर चारो एक राय होकर हाथमुक्का से मारपीट करते हुए बटनदार धारदार चाकु को प्रार्थी के पेट में टिकाते हुए धमकी देने की रिपोर्ट पर थाना जामुल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा बदमाशो के विरूद्ध कार्यवाही करने के शख्त निर्देश प्राप्त है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में जामुल पुलिस आरोपी राजेश कुमार, सूरज पासवान, चन्द्रप्रकाश ढीमर, करन कुमार को आज दिनांक 15.04.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक कपिलदेव पाण्डेय, उप निरी. सौमित्री भोई, सउनि महफूज खान, आरक्षक चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, रूपनारायण बाजपेयी, चन्द्रभान सिंह, जी. सामुएल, अतुल यादव, चंदन सिंह का विशेष योगदान रहा।
*की गई कार्यवाही:-*
*अपराध क्रमांक:- 200/2025*
*धारा:- 119(1), 296, 3(5) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट*
*जप्ती:- 02 नग धारदार चाकु*
*आरोपी:- 01. राजेश कुमार पिता भगत राम उम्र 21 निवासी श्रमिक नगर जामुल 02 चन्द्रप्रकाश ढीमर पिता आत्माराम ढीमर उम्र 19 साल निवासी एफसीआई गोदाम के पास हथखोज 03 सूरज पासवान पिता जनार्दन पासवान उम्र 22 साल निवासी शीतला पारा हथखोज 04 करण कुमार राजभर उर्फ लखा पिता संजय कुमार राजभर उम्र 20 साल निवासी शीतला पारा हथखोज थाना भिलाई-3*