पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत कुपोषण को दूर करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम,कुपोषित बच्चों को सुपोषण टोकरी का वितरण

दुर्ग।महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में एकीकृत बाल विकास परियोजना के परिश्रेत्र शिवपारा के वार्ड 34 के आगनबाड़ी केंद्र शिवपारा 01 मे पोषण पखवाड़ा अंतर्गत आज दिनांक 15 अप्रैल को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 03 सैम श्रेणी के बच्चे को सुपोषण टोकरी प्रदान की गयी।सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा बच्चों के पालको को बताया गया कि घर मे उपलब्ध सामग्रियों से बच्चों को कुपोषण के चक्र से बाहर निकाला जा सकता है.। माताओ को कुपोषण से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। शिशु जीवन के प्रथम 1000 दिवस मे होने वाले शिशु के शारीरिक, मानसिक विकास, वजन मे वृद्धि और इस में पोषक तत्वों के महत्व को समझाया गया।उक्त कार्यक्रम मे पर्यवेक्षक शशि मानिकपुरी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रानू सोनी,कृष्णा साहू सहायिका सुशीला निषाद, मितानिन बिंदु राजपूत,गर्भवती, शिशुवती, पालकगण, वार्ड की अन्य महिलाये तथा बच्चे उपस्थित हुए।बात दे कि पोषण पखवाड़ा का 7वां संस्करण 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।पोषण अभियान का मकसद तकनीक और परंपरा के तालमेल से बच्चों एवं महिलाओं के बीच स्वस्थ और पौष्टिक आहार को बढ़ावा देना है।पोषण पखवाड़ा 2025 बच्चे के जीवन के पहले 1,000 दिनों पर केंद्रित है, क्योंकि यह बच्चे के विकास के लिए बेहद अहम वक्त होता है।