छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बुजुर्ग छोटे लाल पांडेय को मार डाला
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बुजुर्ग छोटे लाल पांडेय को मार डाला। पुलिस के मुताबिक आरोपी दीपक यादव (30) और साहिद बेग (26) ने हत्या की है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात चांपा थाना क्षेत्र के शंकर नगर की है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान हुई। आरोपियों के पास से 6700 रुपए कैश, स्कूटी, घटना में उपयोग लाल रंग की तार को बरामद किया गया है।