पूर्व राज्यमंत्री बीडी कुरैशी के जन्मदिन में सैकड़ों कांग्रेसियों ने दी बधाई

भिलाई नगर । उम्र किसी की कितनी भी हो जब जन्मदिन आता है तो खुश में झूम जाता है । आज 14 अगस्त को पूर्व राज्यमंत्री बीडी कुरैशी का जन्मदिन था । भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के साथ जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी ।
बधाई देने वालों में भिलाई निगम के महापौर नीरज पाल, रिसाली निगम के महापौर शशि सिन्हा, समाज सेवी एवं उद्योगपति इंद्रजीत सिंह उर्फ छोटू,पूर्व उपाध्यक्ष अंत्यावस्य नीता लोधी ,निगम के एमआईसी मेंबर सीजू एंथोनी, संदीप निरंकारी, लक्ष्मीपति राजू, केशव चौबे, चंद्रशेखर गंवई , अतुल साहू,राकेश मिश्रा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप रामा विश्वकर्मा ,प्रमोद प्रभाकर, बी जोगा राव,समय लाल साहू,ईश्वरी बढ़ानी, ब्लॉक प्रभारी दीपक भाटिया चवन राम साहू,इस्माईल खान ,अली हुसैन सिद्दीकी,राजेंद्र सिंह आनंद, मो रफीक,आनंद डोंगरे, सरजीस घोष, कीर्ति सिंह, नजमुननिशा, जावेद खान ,दुर्गा प्रसाद साहू, कन्हैया चूरहे, इसराइल खान,नरसिंग नाथ,जय वर्मा,राजेश शर्मा,जोहान सिन्हा कृष्णा सिंह, सहित कांग्रेस के सैकड़ों लोगों ने जन्मदिन की बधाई दी ।