नेवई पुलिस की त्वरित कार्रवाई : धारदार हथियार से लोगों को डराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

नेवई पुलिस की त्वरित कार्रवाई : धारदार हथियार से लोगों को डराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग /मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की दिनाँक 02.09.2025 को थाना नेवई पुलिस को नेवई बैकुंठ धाम के पास वाली नर्सरी के पास सार्वजनिक स्थान पर खुले आम लोगों में दहशत बनाने के लिए एक व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार लहराकर डराने धमकाने की सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम केवल दास मानिकपुरी उर्फ भोला निवासी स्टेशन मरोदा बी आर पी कालोनी मौसमी किराना स्टोर के पास का होना बताया । आरोपी के कब्जे से एक धारदार लोहे का चापड़ को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
इसी प्रकार नेवई डैम के पास श्रवण गंगराई नामक व्यक्ति  सार्वजनिक स्थान पर आम लोगों के समक्ष लोहे का धारदार हथियार लहरा रहा है जिससे लोगों में दहशत व्याप्त है की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम श्रवण गंगराई* निवासी स्टेशन मरोदा एच एस सी एल कालोनी नेवई का होना बताया । जिसके कब्जे से एक धारदार लोहे का चापड़ को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
उक्त दोनों आरोपियों का कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

अपराध क्रमांक:-
271/2025 एवं 272/2025 
धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट 


नाम आरोपी:- 
(1) केवल दास मानिकपुरी उर्फ भोला निवासी स्टेशन मरोदा बी आर पी कालोनी मौसमी किराना स्टोर के पास थाना नेवई
(2) श्रवण गंगराई निवासी स्टेशन मरोदा एच एस सी एल कालोनी नेवई