बिना अनुमति मार्ग अवरुद्ध कर उग्र प्रदर्शन करने वाले 05 प्रदर्शनकारी पुलिस हिरासत में

बिना अनुमति मार्ग अवरुद्ध कर उग्र प्रदर्शन करने वाले 05 प्रदर्शनकारी पुलिस हिरासत में

 दुर्ग /दिनांक 01.12.2025 को कानून व्यवस्था डयूटी पर दुर्ग कोतवाली थाने एवं अन्य थानो से आये पुलिस बल सहित पटेल चौक बीएसएनएल आफिस के सामने दुर्ग डयूटी पर तैनात थे कि प्रदर्शनकारियों अनावेदको  द्वारा बिना किसी पूर्व अनुमति एवं सूचना के बीएसएनएल आफिस के सामने रोड जाम कर आवागमन अवरूद्ध करने लगे जिसे उपस्थित पुलिस स्टाफ के द्वारा समझाईश देकर व्यवस्था बंदोबस्त किया जा रहा था कि प्रदर्शनकारियों के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ उग्र प्रदर्शन कर डयूटी पर तैनात पुलिस स्टाफ से उलझकर झुमाझटकी कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर आवागमन अवरूद्ध किया गया, जिससे डयूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों  को चोंट आयी। रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रमांक 609/2025 धारा 221, 126(2), 191(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 121(1),132 61(2). 125 (क) जोड़ी गई मामले के गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर प्रकरण के *05 आरोपीगणों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया* । 
प्रकरण के अन्य आरोपियों का पता तलाश की जा रही है।

 *गिरफ्तार आरोपीगण* :-
01. अनिल वासनिक उम्र 43 वर्ष निवासी अम्बेडकर नगर दुर्ग
02. विक्की चंद्राकर उम्र 32 वर्ष निवासी शीतला नगर दुर्ग
03. दिनेश पाण्डेय उम्र 35 वर्ष निवासी गयानगर दुर्ग
04. राकेश यादव उम्र 38 वर्ष निवासी गयानगर दुर्ग
05. जितेन्द्र बत्रा उम्र 41 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी स्टेशन रोड दुर्ग