मिनाक्षी नगर स्थित ( श्रीराम विहार कालोनी ) में नवनिर्मित मंदिर में हनुमान जी की हुई प्राण प्रतिष्ठा
दुर्ग/ 15 सितंबर।श्रीराम कालोनी,मिनाक्षी नगर वार्ड 53 केडी पब्लिक स्कूल के निकट श्रीराम विहार कालोनी में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हो गई।विनोद अरोरा के सहयोग से नव निर्मित हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हनुमानजी की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही श्रीराम कालोनी वासियों व श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा करने के लिए लग गई। ज्ञात हो कि विजय मालापुरे व मूलचंद वर्मा सहयोग एवं कालोनी वासियों के उपस्थिति में भव्य हनुमान मंदिर का नव निर्मित मंदिर हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत पंडितों द्वारा हनुमान जी की नवीन प्रतिमा का मंत्रोच्चार व पंचामृत से अभिषेक कर विधि-विधान से हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना किया और इसके बाद हवन किया गया, जिसमें कालोनीवासियों ने पूर्णाहूति डाली।पूजा अर्चना के बाद में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में सैकड़ों भक्तों को खिचड़ी व हलवा प्रसाद का वितरण भक्तों में किया गया।इस अवसर पर विनोद अरोरा, रत्न यादव,विजय मालापुरे,राजू बक्शी,मूलचंद वर्मा,संतोष खिरोडकर,तेजराम देशमुख,शुभम रामटेके,सोनवानी,महेश मालापुरे चिंटू मालापुरे जितेंद्र बरेकर रोहित टाडेकर कमलेश मालापुरे लक्की बिजेवर सहित कालोनी वासी मौजूद रहें।