विधायक गजेन्द्र यादव ने किया मितानीन बहनों का सम्मान
दुर्ग। मितानीन सम्मान समारोह नयापारा में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने मितानिनों को उपहार भेंट कर उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की नवजात शिशु के संरक्षण और स्वास्थ्य सुविधाओं को घर घर तक पहुंचाने में सेतु काम करती है मितानीन बहनें। कार्यक्रम में पार्षद कुलेश्वर साहू, मनीष साहू, कांशीराम कोसरे, कमल देवांगन, कुमारी साहू, शशि साहू, इन्द्राणी साहू उपस्थित रहे।
नयापारा के सामाजिक भवन में दुर्ग निगम क्षेत्र के वार्ड क्र. 01, 02, 33, 34, 35 एवं 56 में कार्यरत मितानीन बहनें, एरिया को आर्डिनेटर और एएनएम का 23 नवंबर को मितानीन दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि विधायक गजेन्द्र यादव ने श्रीफल एवं उपहार प्रदान कर सम्मान किये। उपस्थितजन को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की मितानीन दिवस उनके सेवा और सहयोग के लिए सामूहिक आभार प्रकट करने का अवसर होता है। माताओं के गर्भावस्था में जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य की देखभाल, सुरक्षित प्रसव, तथा सरकार की स्वास्थ्य संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी देकर योजना से हितग्राहियो को लाभ दिलाने में मितानीन बहनें सेतु की भूमिका निभाती है। स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त रखने मितानीनो की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है इसीलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मितानीनो का सम्मान करते हुए स्वास्थ्य विभाग में संविलियन किया है।