शातिर वाहन चोर चढ़ा दुर्ग पुलिस के हत्थे,आरोपी के कब्जे से 03 नग दुपहिया वाहन कीमती तकरीबन 2.5 लाख का बरामद

शातिर वाहन चोर चढ़ा दुर्ग पुलिस के हत्थे,आरोपी के कब्जे से 03 नग दुपहिया वाहन कीमती तकरीबन 2.5 लाख का बरामद

दुर्ग। जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएँ घटित हो रही थी जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए  पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के द्वारा वाहन चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  सुखनंदन राठौर (रापुसे), उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम), हेम प्रकाश नायक (रापुसे) नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, सत्य प्रकाश तिवारी (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक छावनी,  हरिश पाटिल (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नेवई निरीक्षक आनंद शुक्ला के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बुलट वाहन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में मुरली पान ठेला के पास, गार्डन चौक, टंकी मरोदा, नेवई क्षेत्र में घुम रहा है गठित टीम द्वारा प्राप्त सूचना पर तत्परता से घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम शहनवाज हुसैन बताया तथा उक्त वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया कड़ाई से पूछताछ करने पर चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला क्षेत्र से 01 R15 मोटर सायकल एवं थाना छावनी क्षेत्र से 01 R15 मोटर सायकल वाहन चोरी करना बताया आरोपी के कब्जे से उक्त चोरी की मोटर सायकल एवं एक्टिवा बरामद कर जप्त किया गया अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानों से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से प्र.आर. सगीर खान, आर. भावेश पटेल, रिंकू सोनी राकेश अन्ना, गुणित, राकेश चौधरी, अमित सिंह, उनि महात्मा प्रसाद, थाना छावनी प्रधान आर. सूरज पांडे, जगत पाल जांगडे, नेवई, आर. रवि बीसाई, लक्ष्मी नगारायण, हेमशंकर, चितरंजन देवांगन थाना नेवई, प्र.आर. अहफाज खान चौकी स्मृति नगर, उल्लेखनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी :-

1. शहनवाज हुसैन पिता रूस्तम खान, उम्र 28 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड, शनि मंदिर के सामने थाना जामुल, जिला दुर्ग (छ.ग)

2. एक अपचारी बालक।