छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में बाजार से सहेलियों के साथ लौट रही 14 साल की नाबालिग छात्रा से तीन नाबालिग किशोरों ने गैंगरेप किया
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में बाजार से सहेलियों के साथ लौट रही 14 साल की नाबालिग छात्रा से तीन नाबालिग किशोरों ने गैंगरेप किया। रास्ता रोककर आरोपी तीनों सहेलियों को दूर सुनसान इलाके में ले गए, जहां आरोपियों के 5 अन्य दोस्त भी पहुंच गए। देर रात घर पहुंची छात्रा ने सीतापुर थाने में घटना की सूचना दी, जहां शून्य पर मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक सीतापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा अपने दो सहेलियों के साथ रविवार को जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के मुड़केला साप्ताहिक बाजार गई थीं। शाम करीब 6.30 बजे वे वापस घर आने के लिए निकलीं। रास्ते में राजापुर निवासी तीन नाबालिग बाइक से पहुंचे और उन्हें रोक लिया।
सूनसान इलाके में ले जाकर किया गैंगरेप
छात्रा के साथ उसकी दो सहेलियों को तीनों नाबालिग बाइक सवार बहाने से रास्ते से दूर सुनसान इलाके में ले गए, जहां उन्होंने छात्राओं को शारीरिक संबंध बनाने को कहा। पीड़िता ने इसका विरोध किया तो तीनों ने पीड़िता को पकड़ लिया। मौके पर तीनों आरोपियों के पांच अन्य दोस्त भी पहुंच गए। उन्होंने पीड़िता की दोनों सहेलियों को कब्जे में लेकर बचाव करने से रोक दिया।
आरोपियों ने छात्रा के कपड़े भी फाड़ दिए और उसके साथ तीनों ने गैंगरेप किया। घटना के बाद पीड़ित छात्रा सहित उसकी सहेलियों को मौके पर छोड़कर तीनों नाबाालिग आरोपी और उनके दोस्त मौके से भाग निकले। पीड़िता कक्षा आठवीं की और उसकी सहेलियों में एक आठवीं और एक नौवीं की छात्रा है।