ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के द्वारा मारी कावेरी / बहन ड्राइवर रवि निवासी शिवपुरी जामुल की शादी मे 25000/ नगद सम्मान सहयोग राशि दिया गया
भिलाई नगर । भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के द्वारा अपनी समाजिक जिम्मेदारी का निर्वहान करते हुए आज एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने कुमारी कावेरी / बहन ड्राइवर रवि निवासी शिवपुरी जामुल की शादी मे 25000/ नगद सम्मान सहयोग राशि दिया गया।
इसी कड़ी मे ड्राइवर किरित राम साहू की सुपुत्री दीपिका साहू जोंन 2 खुर्शीपार भिलाई को भी 25000/ की राशि नगद सम्मान सहयोग दिया गया । इस दौरान अध्यक्ष इंद्रजीत सिंग ( छोटू) कार्यकारणी अध्यक्ष अनिल चौधरी, महासचिव मालकित सिंग, वरिष्ठ पत्रकार लखन वर्मा उद्योगपति मंगलम स्टील रायपुर तरुण अग्रवाल संरक्षक महेंद्र सिंग, सुधीर सिंह सचिव, बलविंद्र सिंग, दिलीप खटवानी, कोषाध्य्क्ष जोगा राव, सुनील शर्मा, वाजिद अली, सुनील राजदीप यादव, विनय अग्रवाल, पंकज शर्मा, रोशन वर्मा सहित सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ।